पाकिस्तान को छोड़कर चीन से लेकर रूस के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, जानें पूरा अपडेट
पाकिस्तान को छोड़कर चीन, रूस और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के रक्षा मंत्री इस सप्ताह समूह की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पाकिस्तान को छोड़कर चीन, रूस और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के रक्षा मंत्री इस सप्ताह समूह की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ नयी दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली एससीओ के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे
यह भी पढ़ें |
चीन को इस देश से भी मिला बड़ा झटका, महत्वपूर्ण मिसाइलों की डिलीवरी पर लगाई रोक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु उन लोगों में शामिल हैं जो बैठक में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात सहित क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बैठक में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री भाग लेंगे। भारत ने एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेलारूस और ईरान को आमंत्रित किया है, जो वर्तमान में एससीओ में पर्यवेक्षक हैं।’’
यह भी पढ़ें |
चीन समेत तीन पड़ोसियों संग सीमा पर भारी तनाव, भारत की विदेश नीति की असली परीक्षा का वक्त