सोशल मीडिया पर छाए रामायण के लक्ष्मण, क्या आपने देखीं सुनील लहरी की ये Unseen तस्वीरें

लॉकडाउन के दौरान जब से टीवी पर रामायण दिखाया जाने लगा है, तब से ही इस शो के एक्टर्स की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है। हाल ही में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी की काफी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2020, 12:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रामानंद सागर की रामायण का दूरदर्शन पर प्रसारण होने के बाद इंटरनेट पर इसके एक्टर्स की काफी चर्चा हो रही है। इसमें काम करने वाले एक्टर्स के करियर, पर्सनल जिंदगी और रामायण की शूटिंग को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं और लोग भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सुनील लहरी और अशोक कुमार की पोती

हाल ही में सोशल मीडिया पर लक्ष्मण की रोल करने वाले सुनील लहरी की काफी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे लेकर लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं। सुनील लहरी की एक्टिंग, एनर्जी और लुक्स की तारीफ की जा रही है।

सुनील लहरी और स्मीता पाटिल

बता दें कि सुनील लहरी रामायण से भी पहले कई फिल्मों और शो में बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। सुनील लहरी की पहली फिल्म स्मिता पाटिल के साथ आई थी। फिल्म का नाम ‘Naxalite’ था। इसके अलावा सुनील लहरी अशोक कुमार की पोती, विनोद खन्ना और जूही चावला जैसे बड़ें एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।