Lata Mangeshkar death: लता मंगेशकर के निधन पर हुई दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, आज शाम को यहां होगा अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। वहीं उनके निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: रविवार को भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वहीं लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में किया जाएगा। 

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर को उनके पेडार रोड स्थित घर पर प्रभु कुंज में रखा गया है। इसके बाद आज 4.30 बजे उन्हें शिवाजी पार्क लाया जाएगाय। जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 

लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। जिसके अनुसार लता मंगेशकर के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका हुआ रहेगा।

बता दें कि 28 दिन पहले लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हुई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। 










संबंधित समाचार