हिंदी
कोल्हुई थाना क्षेत्र के खैराघाट के पास से एसएसबी टीम ने गस्त के दौरान भारी मात्रा में नेपाली टूथपेस्ट, पाउडर व शैम्पू बरामद किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई बाजार (महाराजगंज): थाना क्षेत्र के खैराघाट के पास से एसएसबी टीम ने गस्त के दौरान भारी मात्रा में नेपाली टूथपेस्ट, पाउडर व शैम्पू बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कुछ तस्कर नदी के रास्ते 71 पेटी टूथपेस्ट, पांड्स पाउडर व शैम्पू भारतीय सीमा में पहुंचा दिये थे।
इसी दौरान एसएसबी कमाण्डेन्ट टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे।
तस्कर एसएसबी टीम की आहट देख सामान छोड़ नेपाल की तरफ भाग निकले।
इतना अधिक मात्रा में नेपाली सामान देख एसएसबी टीम भी भौचक रह गयी। सभी 71 कार्टून को खैरा घाट बीओपी ले आये।
कमाण्डेन्ट ने बताया कि बरामद सामान को अग्रिम करवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौप दिया गया है।
No related posts found.