कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर भूमि की नीलामी, फाइनेंस कंपनी को वापस कराया लोन का पैसा

डीएन संवाददाता

महराजगंज के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। कोर्ट के नोटिस को नजर अंदाज करना इस लोनधारक को काफी भारी पड़ा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भूमि की नीलामी कराते अधिकारी
भूमि की नीलामी कराते अधिकारी


महराजगंज: जनपद के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी वीरेंद्र भारती ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से 90 हजार का लोन लिया था।

कंपनी के आफिसर बार-बार लोन के भुगतान को कह रहे थे लेकिन लोनधारक वीरेंद्र पैसे वापस नहीं कर रहा था।

मजबूरन कंपनी द्वारा कोर्ट की शरण ली गई। कोर्ट के बार-बार नोटिस के बावजूद वीरेंद्र पैसे वापस नहीं कर रहा था।

लोनधारक के इस रवैये से आजिज आकर कोर्ट ने इसकी 3.2 डिस्मिल जमीन को अमीन, लेखपाल और बैंक के अधिकारी की उपस्थिति में नीलामी के आदेश जारी किए।

शुक्रवार को इस भूमि की नीलामी कर श्रीराम फाइनेंस कंपनी को नब्बे हजार रूपए वापस कराए गए।

यह अब तक का सबसे बड़ा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है।  










संबंधित समाचार