नोएडा में चिकित्सा उपकरण पार्क के लिए 59 फर्मों को जमीन आवंटित, 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

नोएडा में प्रस्तावित चिकित्सा उपकरण पार्क के लिए लगभग 50 कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 April 2023, 8:02 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा में प्रस्तावित चिकित्सा उपकरण पार्क के लिए लगभग 50 कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि ये कंपनियां यहां अपने व्यवसाय स्थापित करने के लिए लगभग 415 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 5,000 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर 28 में 350 एकड़ क्षेत्रफल में चिकित्सा उपकरण पार्क बनेगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने आवंटियों को 26 अप्रैल को आवंटन पत्र सौंप दिए।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “गौतमबुद्ध नगर में 350 एकड़ में बनने के लिए प्रस्तावित चिकित्सा उपकरण पार्क में न सिर्फ चिकित्सा उपकरणों का विनिर्माण होगा बल्कि बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।”

यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने कहा, “कम बजट वाले उद्योगपतियों की मदद के लिए प्राधिकरण ने दो बहुद्देशीय कारखाना इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इससे छोटे और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Published : 
  • 30 April 2023, 8:02 PM IST

Related News

No related posts found.