Lalu yadav Bail: लालू यादव की जमानत याचिका पर फैसला आज, जानियें हर ताजा अपडेट्स

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये हर ताजा अपडेट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2020, 10:07 AM IST
google-preferred

रांची: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर आज  झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। 

 लालू यादव (फाइल फोटो)

बता दें कि यदि आज होईकोर्ट की तरफ से लालू यादव को जमानत मिलती है तो जेल से बाहर आने का उनका रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि चारा घोटाला के अधिकतर केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।

आज लालू यादव पर चारा घोटाला के पांचवें मामले पर सुनवाई होनी है। यह मामला डोरंडा ट्रेजरी से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़ा हुआ है। वहीं इससे पहले चारा घोटाला के तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।

No related posts found.