Uttar Pradesh: महिलाओं से ठगी का चौंकाने वाला मामला, शातिर तरीके से ठगी को दिया अंजाम
सोनभद्र में मैट्रोमोनियल साइट से धोखाधड़ी का मामला सामने आया,जहां आरोपी युवक ने कई शिक्षिकाओं से शादी कर उन्हें ठगा। पुलिस जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विभिन्न कामकाजी महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी करने वाले एक युवक पर अवैध रूप से पैसे ऐंठने का आरोप है। शुक्रवार को तीन शिक्षिकाओं ने थाने पहुंचकर इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी उनसे शादीशुदा है और उसका एक अन्य शिक्षिका से भी संबंध है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पूरा मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब दो शिक्षिकाएं चुरुक क्षेत्र के एक स्कूल में पहुंचीं। वहां दोनों ने अपने पति का नाम लेकर उसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पति ने दूसरी शिक्षिका से भी शादी कर ली है। सूचना मिलने पर स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं एसपी ऑफिस पहुंचीं और आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Murder in Prayagraj: प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या की पूरी कहानी, सीसीटीवी आया सामने
शादी के जाल में फंसाकर 8 महिलाओं से ठगी
पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि उसकी शादी 2014 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। उनका कहना है कि उनके पति मूल रूप से सोनभद्र के रहने वाले हैं और उनका एक बेटा भी है। लेकिन, उनके पति हमेशा ट्रांसफर को टालते रहे, जिसके कारण वह सोनभद्र नहीं जा सकीं। धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि आरोपी ने चुरुक क्षेत्र की एक अन्य शिक्षिका से भी शादी कर ली है और वह उसके साथ ही रह रहा है। संत कबीर नगर की एक अन्य शिक्षिका ने भी अपनी कहानी बताते हुए कहा कि आरोपी ने उनसे 42 लाख रुपये का कर्ज भी लिया था। तीनों शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने कुल सात से आठ कामकाजी महिलाओं को झांसा देकर उनसे शादी की है।
एसपी अशोक कुमार मीना ने दिए जांच के आदेश
यह भी पढ़ें |
Lucknow Double Murder:लखनऊ डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मी और पत्नी गिरफ्तार
इनमें देवरिया, संत कबीर नगर और गोरखपुर की महिलाएं भी शामिल हैं। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ने उनसे भी पैसे मांगे और ठगी की। इस गंभीर घटना को लेकर एसपी अशोक कुमार मीना ने राबर्ट्सगंज कोतवाली के अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस धोखाधड़ी मामले की गहनता से जांच करे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके और पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। पुलिस अब मामले की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि धोखाधड़ी के इस मामले में सच्चाई सामने आ सके।
शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी