Punjab: पंजाब में लाखों लोग कर रहे हैं मादक पदार्थ का सेवन, राज्य की आबादी का 15.4 प्रतिशत हिस्सा नशे का शिकार

डीएन ब्यूरो

पंजाब की आबादी के लगभग 15.4 प्रतिशत व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंजाब में लाखों लोग कर रहे हैं मादक पदार्थ का सेवन (फाइल फोटो)
पंजाब में लाखों लोग कर रहे हैं मादक पदार्थ का सेवन (फाइल फोटो)


जालंधर: पंजाब में रोडमैप फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ सब्सटेंस एब्यूज नामक पुस्तक में 2022 के बारे में रिपोर्ट के अनुसार 30 लाख से अधिक लोग या पंजाब की आबादी के लगभग 15.4 प्रतिशत व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।

पंजाब में भारी मात्रा में हेरोइन का उपयोग हो रहा है। रिपोर्ट अनुसार पंजाब में हर साल 7,500 करोड़ रुपये के नशे का कारोबार होने का अनुमान है, जिसकी वजह से कई परिवारों ने अपने परिजनों को नशे की वजह से खो दिया है। इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोसाइंसेज के कार्यकारी सदस्य डॉ नरेश पुरोहित ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि पंजाब में ड्रग्स का बढ़ता चलन लोगों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि यह हमारे समाज की महत्वपूर्ण चीजों को खा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे का मुद्दा कितना गंभीर है, इसका अंदाजा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के हाल के बयान से लगाया जा सकता है। पुरोहित ने कहा है,“ पंजाब में नशीले पदार्थ किराने के सामान की तरह उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, राज्य में अपराधों में असाधारण वृद्धि हुई है। इन अपराधों का मुख्य कारण युवाओं में ड्रग्स का चलन बढ़ता प्रयोग है। नशीली दवाओं का प्रयोग कई सामाजिक बुराइयों को जन्म देने का कारण बन गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार