Lakhimpur Kheri Violence: घटना में शामिल रहे आशीष पांडे और लवकुश हिरासत में, आशीष मिश्रा को भेजा गया समन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही आशीष मिश्रा को समन भी भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 October 2021, 5:46 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामलेे में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में आशीष पांडे और लव कुश भी शामिल थे और दोनों घायल भी हुए थे।

पुलिस को  घटनास्थल से खाली कारसूतस भी मिले हैं। कारतूस की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस घटना के एक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को समन भेजा है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं। हम उनका बयान दर्ज़ करेंगे। उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं।

लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि दो हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने तीन अन्य लोग जिनकी मौत हो चुकी है की भूमिका की पुष्टि की है। इन लोगों से पूछताछ में कई जरूरी बातें पता चली हैं।