

लखीमपुर में विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में शुक्रवार को कुर्मी समाज के लोगों ने जमकर विरोध करते हुए डीएम कार्यालय का घेराव किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अधिवक्ता के द्वारा विधायक योगेश वर्मा (MLA Yogesh Verma) को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच आज कुर्मी समाज (Kurmi community) के लोग पटेल संस्थान के बैनर तले लखीमपुर खीरी के विरोधी मैदान में इकट्ठा हुए और जमकर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने डीएम कार्यालय (DM Office) और एसपी कार्यालय को भी घेरा।
SP ने मांगा 2 दिन का समय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधायक की ओर से तहरीर दिए जाने के बावजूद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह (Avdhesh Singh) के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट न दर्ज होने से लोग नाराज थे। लोगों के प्रदर्शन के बाद एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने 2 दिन का समय मांगा है और कार्रवाई करने की बात कही है। इसे लेकर व्यापारी संगठन के लोग भी आक्रोशित दिखाई दिए।
मुर्दाबाद के नारे लगाए गए
पूरे जिले से कुर्मी समाज के लोग आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही अपने वाहन व ट्रैक्टर ट्रालियों से विलोबी मैदान पहुंच गए। एडीएम संजय सिंह और कोतवाल सदर अंबर सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
विधायक को जड़ा था थप्पड़
बता दें कि दो दिन पहले अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स नामांकन के दौरान अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश सिंह को पीटा था।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/