Lahaul Cloudburst: हिमाचल के लाहौल में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत, 10 लोग लापता

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण तबाही का मंजर दिखने लगा है। हिमाचल के लाहौल स्पीति में बादल फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमाचल के लाहौल में बादल फटा
हिमाचल के लाहौल में बादल फटा


लाहौलः हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लाहौल में बादल फटने से एक की मौत हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

लाहौल-स्पीति ज़िले में उदयपुर के टोजिंग नाला में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और अभी भी 9 लोग लापता हैं। राज्य में फिलहाल भारी बारिश के बाद 4 नेशनल हाईवे बंद हैं। लेह मनाली-हाईवे के अलावा, चंबा-पठोनकोट हाईवे बंद हुआ है। यहां चनेड़ में फ्लैश फ्लड के चलते जेसीबी का हेल्पर लापता है।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: कांगड़ा में बादल फटने से तबाही, 6 लोगों की मिली लाश

हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया था लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ गई। आज सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस और दमकल विभाग मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहा है।










संबंधित समाचार