Lady Don weds Gangster: जिन हाथों में होते थे हथियार, उस पर सजी मेहंदी, काला जठेड़ी की दुल्हन बनने के लिए तैयार लेडी डॉन

चर्चित गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी की आज शादी होने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन मैडम मिंज यानी की अनुराधा चौधरी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी को लेकर कार्यक्रम स्थल को चार राज्यों की पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है। इस बीच दुल्हन मैडम मिंज की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। 

अनुराधा ने दोनों हाथों पर अपना और संदीप उर्फ काला जठेड़ी का नाम भी मेहंदी से लिखवाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध की दुनिया में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब जेल में बंद कोई कुख्यात गैंगस्टर और एक लेडी डॉन शादी रचाने जा रहा है। इसके लिए कोर्ट ने उसे पेरोल दी है। यही वजह है, कि काला जठेड़ी की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में चार राज्यों की पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात है. दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मैरिज हॉल में होगी।

शादी स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा

सुरक्षा का आलम ये है कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने चार लेयर की व्यवस्था की है, पहली लेयर में गेट पर अतिथियों के नाम की जांच की जा रही है। फिर दूसरे लेयर में पुलिस के जवान मौजूद हैं जो लोगों की तलाशी ले रहे हैं, तीसरे लेयर पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, और चौथे लेयर में पुलिसकर्मी खुद आने वाले लोगों का वीडियो बना रहे हैं।

Published : 
  • 12 March 2024, 12:24 PM IST

Advertisement
Advertisement