Burger King Shootout मामले में लेडी डॉन गिरफ्तार, Indo-Nepal बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने दबोचा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की एक महिला सहयोगी अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग (Burger King Shootout) शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग (Himanshu Bhau Gang) की एक महिला सहयोगी अनु धनखड़ (Anu Dhankar) को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह महिला दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्तरां में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल थी। उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) के पास से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
जून में हुई थी हत्या
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, लोरेंस गैंग के 7 शूटर पंजाब से गिरफ्तार
राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में 18 जून की रात गैंगवार (Gangwar) में अमन नाम के बदमाश पर 40 से अधिक गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया था। गोली मारने वाले शूटर कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के थे। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
18 जून की रात अनु ने अमन को बर्गर किंग में बुलाया था। जहां दो बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं। उसकी मौत के बाद अनु अमन का मोबाइल लेकर भाग गई थी। अमन, अशोक प्रधान गिरोह का बदमाश था। बदमाशों ने अनु के जरिए अमन को बर्गर किंग में बुलाकर हत्या की थी।
हत्या के कुछ दिनों बाद जम्मू में दिखी थी अनु
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में की मकान मालिक की हत्या, एटा से गिरफ्तार, शव को जिंदा दिखाने के लिए किया ये काम
अमन की हत्या से पहले अनु ने कुछ युवाओं से स्नैपचैट पर बात की थी। वह उनसे पूछ रही थी कि क्या वह नीरज बवाना को जानते हैं। जो भी यह कहता था कि वह नीरज बवाना को नहीं जानता था तो उससे वह बात नहीं करती थी। अनु को जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में देखा गया था। वहीं, तभी से इधर-उधर बचकर भाग रही थी।