Ballia: 750 अवैध जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार
यूपी के बलिया में जीआरपी ने युवती के पास ट्राली बैग से 750 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस ने महिला को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बलिया: जनपद में बुधवार को बलिया जीआरपी (Ballia GRP) ने प्लेटफार्म नंबर-2 के पूर्वी छोर से डाउन 05446 वाराणसी -छपरा पैसेंजर ट्रेन से मुखबिर की सूचना पर एक युवती को पकड़ा। जीआरपी ने युवती के पास ट्राली बैग से 750 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस ने महिला को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
जीआरपी के पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी बलिया ने ट्रेनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर-2 के पूर्वी छोर पर करीब 8:40 पहुंची। जीआरपी ने डाउन वाराणसी-छपरा ट्रेन के इंजन की तरफ से बोगी नम्बर दो में केबिन में बैठी एक युवती के सीट के नीचे से मैरुन कलर की एक ट्रॉली बैग पकड़ी, जिसे युवती ने अपना बताया। जीआरपी ने बैग चेक किया तो उसमें से 750 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम व पता मनीता सिंह (Manita Singh) पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपड़ा व्यवसाई का हत्यारा गिरफ्तार
ट्रॉली बैंग में कारतूस
पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव द्वारा उसे ट्रॉली बैंग में कारतूस रखकर दिया गया था, जिसे वह छपरा स्टेशन के बाहर तक ले जा रही थी। इसके बाद जीआरपी युवती को पकड़ थाने ले आई और गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व 111(3) भारतीय न्याय संहिता थाना जीआरपी बलिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने अभियुक्ता को न्यायालय भेज दिया है। वहीं वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील कुमार पाण्डेय निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर (Ghazipur) एवं रोशन यादव पुत्र रामनरायन सिंह यादव निवासी नसीरपुर कटरिया, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के खिलाफ जीआरपी ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष, हेड कांस्टेबल माधवेश राय, , हेड कांस्टेबल सतीष कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल इम्तियाज अली, हेड कांस्टेबल विमल चन्द, कांस्टेबल अरविन्द मौर्या व महिला आरक्षी सोमी शुक्ला आदि रहे।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार