कुशीनगर: बाबा साहव की मूर्ती तोड़ने पर बवाल, प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को दी धमकी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने के आरोपी प्रधान ने ग्रामीणों को धमकी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को धमकी
प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को धमकी


कुशीनगर: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के आरोप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को धमकी दी। बकौल प्रधान प्रतिनिधि यहां अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिससे ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। उन्होंने अन्नपूर्णा भवन बनाये जाने का जमकर विरोध किया।

यह भी पढ़ें: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, क्षेत्र में तनाव व्याप्त 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि धमकी दे रहा है कि इस स्थान पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जाएगा। 

बता दें कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के लालीपार इलाके में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उपद्रवी तत्वों ने शुक्रवार सुबह तोड़ दिया था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर,  प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया था। मूर्ति तोड़े जाने की खबर सुनते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाते हुए टूटी मूर्ति का मरम्मत कार्य कराने में जुट गयी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन के लिए जमीन खाली कराए जाने के लिए बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ी गई, जो न्याय संगत नहीं है। जमीन बंजर है जिस पर बरसों से बाबा अंबेडकर भीमराव की मूर्ति की स्थापित है। 










संबंधित समाचार