कुशीनगर: विभिन्न मांगों को लेकर गन्ना किसानों का धरना-प्रदर्शन.. डीएम को सौंपा ज्ञापन

खड्डा चीनी मिल में व्याप्त विसंगतियों व विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें गन्ना किसानों की क्या मांग हैं..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 3:51 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के किसानों ने खड्डा चीनी मिल में व्याप्त विसंगतियों को लेकर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद में विभिन्न मागों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। किसानों ने मांग की है कि कंप्यूटीकृत पर्ची दी जाए, हायल पर्ची की सीमा 15 दिन की जाए, बेसिक कोटा के बजाय वास्तविक कोटा सर्वे के आधार पर किया जाए।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर: एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 8 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

चीनों मिलों में गन्ना ले जाने वाले गाड़ी वालों के लिए अलाव व रैन बसेरों का व्यवस्था की जाए, किसानो के लिए  परिसर में आरओ वाटर के साथ-साथ 2018-2019 में आपूर्ति की गन्ने के मूल्य का शीघ्र भुगतान किया जाए। इन सभी मांगो के लेकर गन्ना किसानों ने प्रदर्शन किया।