कुशीनगर हादसा: 11 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

कुशीनगर के दुदही रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर में 11 मासूमों की मौत हो गई। आखिर इन मासुमों की क्या गलती थी, इनके मौत का जिम्मेदार कौन है?

Updated : 26 April 2018, 9:53 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: दुदही रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर में 11 मासूमों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे जख्मी हो गये हैं। इन मासूमों की मौत के बाद यह सवाल उठने लगा कि आखिर इन मासूमों की क्या गलती थी, इनके मौत का जिम्मेदार कौन है?

रेलवे प्रशासन की लापरवाही या  स्‍कूल वैन के ड्राइवर की 

इस दर्दनाक हादसे के पीछे भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त दुदही क्रासिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था। अगर कोई गार्ड होता तो शायद यह हादसा नही ंहोता। हालंकि इस मामले में जांच जारी है, जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि गलती किसकी थी। 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि स्‍कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ड्राइवर ने जल्‍दबाजी में कॉसिंग पार करनी चाही जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। इसके बाद ही साफ हो पायेंगा कि किसकी वजह से इन 11 मासूमों की जान गई।

No related posts found.