Crime in UP: कुशीनगर में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत को घाट

यूपी के कुशीनगर में शनिवार को रिश्ते के कत्ल की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 9:24 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक इकलौते निर्दयी बेटे ने रुपये न देने से नाराज होकर संबल से अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

मामला कसया थानाक्षेत्र के वार्ड न०21 बुद्ध नगरी का है। मामला मृतक की पहचान राधेश्याम चौरसिया के रूप में हुई है। 

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

जानकारी के अनुसार बुद्धनगरी में रहने वाले राधेश्याम चौरसिया (60) मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे। पत्नी शारदा देवी एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती हैं। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा नवीन (25) मां-बाप के साथ रहता है। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर राधेश्याम मकान बनवाने के लिए बैंक से 49 हजार रुपये निकालकर ले आए थे। नवीन कुछ रुपये मांगने लगा। इसको लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। आरोप है कि नवीन ने लाठी से पीटकर पिता की हत्या कर दी। 

आरोपी पुत्र नवीन चौरसिय मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। 

आसपास के लोगों ने बताया कि रुपये को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता था। राधेश्याम ने कई बार पीआरवी से लेकर कुशीनगर पुलिस चौकी तक इसकी शिकायत की थी।

कसया थानेदार ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि बेटे ने रुपये के लिए पिता की हत्या की है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।