कुशीनगर: स्कूल संचालकों पर नकेल, जानिये छात्रों से अधिक फीस लेने का ये मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में संचालित निजी स्कूलों के संचालक अब अभिभावकों से मनमाना शुल्क नहीं ले सकेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति का गठन होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अधिक फीस नहीं ले सकते स्कूल
अधिक फीस नहीं ले सकते स्कूल


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में संचालित निजी स्कूलों के संचालक अब अभिभावकों से मनमाना शुल्क नहीं ले सकेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति का गठन होगा।

यह भी पढ़ें | यूपी में महंगी होगी निजी स्कूलों की शिक्षा, सरकार के इस नये आदेश से अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका

यह समिति शुल्क की निगरानी करने के साथ अभिभावकों की तरफ से मिली शिकायतों का निस्तारण करेगी। जिले में 1500 से अधिक प्राइवेट विद्यालय संचालित हैं। इनमें से 35 सीबीएसई और दो आईसीएसई से मान्यता प्राप्त हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में खेल के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा, बरेली में छात्र की मौत

कई विद्यालय बेहतर पढ़ाई और अत्याधुनिक संसाधन के नाम पर अभिभावकों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। इसके अलावा किताब, कॉपी, बैग, ड्रेस समेत अन्य के नाम पर स्कूल संचालक अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं।कई अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अलावा शासन स्तर पर कर चुके हैं।










संबंधित समाचार