कुशीनगर: पुल‍िस महकमे में भारी फेरबदल, कई थानेदारों के विकेट उड़े

जिले में कानून व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। कईयों को उनके थानों और प्रभारों से मुक्‍त कर दूसरे जिले में ही दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2019, 1:49 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले में कानून व्‍यवस्था को अधिक मजबूत बनाने के लिये देर रात पुलिस अधीक्षक ने महकमे में बड़ा भारी फेरबदल किया है। जिससे पूरे जिले की ही तस्‍वीर बदल गई है। अधिकतर को उनके तैनात स्‍थान से हटा कर नई तैनाती दी गई है। 

यह भी पढ़ें: डॉक्‍टर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

इस क्रम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय को कसया और कसया प्रभारी रहे अतुल्य कुमार पांडेय को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह डायल 100 से प्रभारी निरीक्षक सेवरही, सेवरही से रामाज्ञा सिंह को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है। 

निरीक्षक केके राणा पुलिस लाइन से अहिरौली बाजार, जट हा बाजार प्रभारी रहे निरीक्षक राशिद खां को डायल 100 प्रभारी, रामकोला प्रभारी रहे दिलीप कुमार पांडेय को क्राइम ब्रांच का चार्ज सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें: कुख्‍यात एक लाख इनामी तौकीर को एसटीएफ ने ठोंका, एक साथी फरार

इसके अलावा तुर्कपट्टी प्रभारी निरीक्षक रहे तेज जगरनाथ सिह को क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक नीरज कुमार शाही को मीडिया सेल से थानाध्यक्ष बिसुनपुरा, ब्रेजश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष हनुमानगंज से पुलिस लाइन, राजेश कुमार मौर्य अहिरौली बाजार से थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी बनाकर भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: वृद्ध की गला रेतकर हत्‍या का प्रयास, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

संजय कुमार मिश्र आईजीआरएस प्रभारी से रामकोला थानाध्यक्ष, बिसुनपुरा थानाध्यक्ष रहे अरबिन्द कुमार को प्रभारी आईजीआरएस, चौकी प्रभारी कुशीनगर महेन्द्र चतुर्वेदी को थानाध्यक्ष हनुमानगंज, चौकी प्रभारी तमकुहीराज संजय सिह को थानाध्यक्ष जट हा बाजार बनाया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र ने बताया कि यह स्‍थानांतरण और अदला बदली सामान्‍य प्रक्रिया के तहत की गई है।

Published : 

No related posts found.