महराजगंज: डॉक्‍टर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

जिले के सिसवा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर कार्य करने वाले चिकित्‍सक के घर का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया। परिवार घर से कहीं बाहर गया हुआ था जिस दौरान यह काम किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन की है।

Updated : 30 May 2019, 1:37 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): जिले के सिसवा क्षेत्र की प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर कार्य करने वाले डॉक्‍टर के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है। डॉक्‍टर परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे जिसके कारण उन्‍हें चोरी की जानकारी गुरुवार को सिसवा पहुंचने पर मिली।

घर में बिखरा पड़ा सामान  

प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के चिकित्सक डॉ. पवन सिंह मंगलवार को सपरिवार कुशीनगर जिले के बिरैचा अपने गांव गए थे। बुधवार की रात चोरों ने सिसवा में उनके घर का ताला तोड़कर घर के सामान चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह जब डॉ. पवन सिंह अपने आवास पर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर अवाक रह गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। डॉ. ने बताया कि परिवार आने पर ही चोरी के सामानों की जानकारी हो पाएगी।

Published : 
  • 30 May 2019, 1:37 PM IST

Related News

No related posts found.