‘कुंडली भाग्य’ फेम Shraddha Arya के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

कुंडली भाग्य’ की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या के घर किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2024, 4:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। एक बेटा और बेटी के आगमन के साथ एक्ट्रेस का परिवार भी कंप्लीट हो गया है। इस खुशखबरी को श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जिसमें वह दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

2021 में हुई थी शादी

श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। इस साल 15 सितंबर को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। गर्भावस्था के दौरान श्रद्धा ने अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा कर अपने फैंस से जुड़ी रहीं। अब जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

प्रीता के किरदार से बनाई खास पहचान

श्रद्धा आर्या ने अपने करियर में कई टीवी शोज किए हैं, लेकिन 'कुंडली भाग्य' में प्रीता के किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई। यह किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा और श्रद्धा ने करीब 7 सालों तक इसे निभाकर दर्शकों का दिल जी

Published : 
  • 3 December 2024, 4:04 PM IST

Advertisement
Advertisement