Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने स्टूडियो को गिराए जाने की निंदा करते हुए माफी मांगने से भी किया इनकार

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टूडियो को गिराए जाने की निंदा की है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 25 March 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टूडियो को गिराए जाने की निंदा की और साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने से भी इनकार कर दिया।

कामरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा , “मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता, और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतज़ार नहीं करूंगा।”

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, रविवार को सोशल मीडिया पर मज़ाक का एक क्लिप वायरल हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।  इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे माफ़ी मांगने को कहा था और साथ ही ये भी कहा था कि राज्य ऐसी चीज़ों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

शिंदे की 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ़ बगावत पर उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध और उनके खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज किए जाने के बाद उनका यह बयान आया है।

Published : 
  • 25 March 2025, 12:48 PM IST