कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज बोले...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने शनिवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए पिछले पांच साल का कलंक धाेने का समय आ गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने शनिवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए पिछले पांच साल का कलंक धाेने का समय आ गया है। विश्वास ने ट्वीट किया पिछले पांच साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता एवं भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।
दिल्ली चुनाव/ कुमार विश्वास का ट्वीट- कलंक धोने का समय आ गया है दिल्ली वालों, वोट की चोट से अहंकारी शिशुपालों को मिटाओ @DrKumarVishwas #DelhiElections2020 #DelhiElection #DelhiPolls2020 #ElectionWithBhaskar #dainikbhaskar @AamAadmiParty @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/ov6S6OaHOa
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 8, 2020
पिछले विधानसभा चुनाव में श्री विश्वास आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल के पक्ष में राजधानी की जनता को वोट करने का आग्रह किया था। राज्यसभा सदस्य बनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आये थे। (वार्ता)