VIDEO: महराजगंज में धूमधाम से निकला कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस, डीजे की धुन पर थिरके युवा, देखें वीडियो

महराजगंज के सिसवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धूमधाम से जुलूस निकाला गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखें वीडियो

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2022, 10:34 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा कस्बे में रविवार की शाम को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धूमधाम से जुलूस निकाला गया। जुलूस में राधा-कृष्ण की मूर्ति को शहर के कई हिस्सों में ले जाया गया।

राधा-कृष्ण के जुलूस की शुरूआत राम जानकी मन्दिर से की गई। इसके बाद जुलूस नौका टोला, कृष्णा मन्दिर, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए गोपालनगर तिराहे पर पहुंचा। इसके बाद एक कृष्‍ण डोल को मिसकारी मोहल्ले से हुए रोडवेज बस स्टैंड तक गया। नगर भ्रमण के बाद देर शाम को गोपालनगर तिराहे पर जुलूस का समापन हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार जुलूस में युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मौजूद सभी लोग काफी जोश और उल्लास के साथ डीजे पर डांस करते नजर आए।

जुलूस की तैयारी को ध्यान में रखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो। इस दौरान एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दुबे, एसओ कोठीभार मनोज राय, नगर चौकी प्रभारी नीरज कुमार राय, कॉन्स्टेबल हिमांशु राय, प्रमोद खरवार, पीएसी बल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।