कारगिल दिवस के 20 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शहीदों को किया नमन

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने पर शहीदों को नमन किया। उन्होनें कहा है कि हम पर उनका उधार पूरी जिंदगी रहेगा।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद


नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि हम उनके आजीवन ऋणी रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद तीन तलाक अधेयक का दिया प्रस्ताव, मुस्लिम महिलाओं को पीड़ा से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: गोरखपुर- नाबालिग गोलीकांड में गैलेंट इस्पात के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल को क्यों बचा रही है पुलिस?

राष्ट्रपति कोविंद इस मौके पर द्रास स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जायेगें। राष्ट्रपति ने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाने से पहले शुक्रवार को ट्वीटर पर लिखा ‘कारगिल विजय दिवस’ हमारे कृतज्ञ राष्ट्र के लिए 1999 में कारगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है। हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन रिणी रहेंगे। जय हिंद।  (वार्ता) 










संबंधित समाचार