Kota: कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा लापता, टेस्ट देने निकली थी

डीएन ब्यूरो

कोचिंग सिटी कोटा से बुरी खबरें आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा से एक और कोचिंग छात्रा बीते आठ दिनों से लापता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कोटा: राजस्थान के कोचिंग सिटी कोटा से फिर बुरी खबर सामने आई है। यहां से एक और कोचिंग छात्रा लापता हो गई है। यह छात्रा कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजस्थान की कोचिंग नगरी कहा जाने वाला कोटा एक बार फिर लापता छात्रा को लेकर चर्चा में है। कोटा के अनंतपुरा इलाके में रहकर अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट की तैयारी करने वाली एक कोचिंग छात्रा पिछले 8 दिन से लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं हाथ नहीं लगा है। हालांकि परिजनों ने तीन दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

जानकारी के अनुसार यूपी के कुशीनगर की रहने वाली छात्रा पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। लापता छात्रा का नाम तृप्ति सिंह (20) अप्रैल 2023 में कोटा आई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में किराये का कमरा भी बदला था और गोबरिया बावड़ी में पीजी में रह रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 21 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे पीजी से टेस्ट देने की कहकर निकली थी लेकिन व वापस नहीं लौटी। छात्रा के लापता होने पर मकान मालिक रुक्मिणी बाई ने पुलिस थाने में 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह पुत्री रविंद्र सिंह निवासी थारू आडीह (दुबे टोला) हाटा कुशीनगर उत्तर प्रदेश, हाल कोटा के गोबरिया बावड़ी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पीजी में रह रही थी छात्रा के परिजन भी कोटा पहुंच चुके हैं, छात्रा का मोबाइल बंद आ रहा है।










संबंधित समाचार