बंगाल में भारी बवाल, आगजनी, पत्थरबाजी के बीच BJP-TMC कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, कई बड़े नेता हिरासत में

पश्चिम बंगाल में ‘नबन्ना’ तक भारतीय जनता पार्टी के मार्च के दौरान जमकर बावल मच गया। यहां आगजनी और पत्थरबाजी की कई घटनाएं हुई है। कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2022, 4:13 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा ने विरोध मार्च को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। यहां आगजनी, पत्थरबाजी की घटनाएं जमकर हो रही है। पुलिस ने मार्च निकाल रहे टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी, भाजपा सांसद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा समेत दोनों पार्टियों के कई बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘नबन्ना अभियान’ में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंचना शुरू हुए। इसी मार्च के दौरान भारी बवाल मच गया। भाजपा और टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भिड़तं हो गई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा- अरविंद एडवर्टाइजमेंट पार्टी, जानिये पूरा मामला

बड़ा बाजार थाने के पास पुलिस की गाड़ी को फूंक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दौरान वहां तनाव का माहौल देखा गया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम

भाजपा के नेता एवं सांसद लॉकेट चटर्जी और पार्टी नेता राहुल सिन्हा को भी हिरासत में लिया गया और उन्हें एक जेल वैन से ले जाया गया उन्हें सचिवालय के पास ‘सेकंड हुगली ब्रिज’ के नजदीक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के सामने रोका गया।

बवाल काट रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज के साथ टियर गैस व वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसमें कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं। इसके बाद हावड़ा मैदान इलाके में भी नवान्न अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की गई जिसके बाद पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई। पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज के साथ वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

No related posts found.