पालतू कुत्तों की लंबी उम्र का रहस्य, हर Pet Lovers को जानना चाहिए
जो कुत्ते अपने मालिक के पास बेड पर सोते हैं, उनकी उम्र 4–6 साल तक लंबी हो सकती है। पेट के बल सोने से ऑक्सिटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, तनाव कम होता है और सेलुलर एजिंग धीमी होती है। मालिक को भी मानसिक सुकून और बेहतर नींद मिलती है। पोषण पर भी ध्यान जरूरी।