Kolkata: राजीव कुमार पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 December 2023, 7:07 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया।

एक अधिकारी ने बताया कि वह मनोज मालवीय की जगह लेंगे जो आज सेवानिवृत्त हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने एक आदेश के हवाले से बताया कि कुमार फिलहाल सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव हैं और वह तत्काल कार्यभार संभालेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी कुमार पहले राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।

 

Published : 
  • 27 December 2023, 7:07 PM IST

Advertisement
Advertisement