Kolkata Horror: सुप्रीम कोर्ट की अपील पर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिदंगी से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद देश के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म


नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) में लेडी डॉक्टर (Lady Doctor) के साथ रेप (Rape) औऱ हत्या (Murder) के बाद हुई दरिंदगी को लेकर चल रही पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल (Strike) आज गुरुवार को समाप्त हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देश के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। इससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। 

आरएमएल अस्पताल के  रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी हड़ताल वापस ली है। एम्स और आरएमएल अस्पताल के बाद इंदिरा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने भीअपनी हड़ताल वापस ले ली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का गुरुवार को 11 दिन पूरे हो गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील (Appeal) की। CJI ने उन्हें आश्वासन (Assurance) दिया कि अस्पतालों द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

SC के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान जारी कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी दंडात्मक कार्रवाई को रोकने का आश्वासन मिला है, जिससे उन्हें राहत मिली है। एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय की अपील और निर्देशों को स्वीकार करते हुए हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।

मरीजों की देखभाल प्रथम जिम्मेदारी
एसोसिएशन ने यह भी कहा कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के अधिकारों और सुरक्षा की वकालत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और न्याय की खोज में सभी का समर्थन धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी "मरीजों की देखभाल" जारी रखना है और वे इसे जारी रखने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

11 दिनों से जारी थी हड़ताल
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और RML अस्पताल के डॉक्टरों ने कोलकाता में एक डॉक्टर की कथित रूप से बलात्कार के बाद की गई हत्या के विरोध में 11 दिनों से जारी अपनी हड़ताल को गुरुवार को समाप्त कर दी। सुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन के बाद दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने गुरुवार (22 अगस्त) को अपनी 11 दिन की हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। शीर्ष अदालत ने इससे पहले गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम शुरू करने को कहा था।










संबंधित समाचार