Kolkata Horror: कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट में CBI के बड़े खुलासे

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिदंगी की घटना को लेकर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए मामले को लेकर बड़े खुलासे किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लेडी डॉक्टर से दरिदंगी मामले में बड़ा खुलासा
लेडी डॉक्टर से दरिदंगी मामले में बड़ा खुलासा


नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में लेडी डॉक्टर (Lady doctor) से दरिदंगी की घटना को लेकर देश भर के डॉक्टरों का आक्रोश जारी है। डॉक्टर से रेप (Rape) और हत्या (Murder) के मामले पर गुरूवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme-Court) में स्टेटस रिपोर्ट (Status Report) दाखिल कर दी है। सीबीआई (CBI) ने इस मामले को लेकर बड़े खुलासे किये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले पर सुनवाई करते हुए देश की शीर्ष अदालत ने हड़ताल (Strike) कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की भी अपील की है।

सीबीआई ने किए कई खुलासे
सीबीआई ने इस मामले को लेकर दाखिल की गई अपनी स्टेटस रिपोर्ट में बड़े खुलासे किये हैं, जिसमें पुलिस प्रशासन की कई कमियां उजागर हुई है। सीबीआई ने कहा डॉक्टर का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज की। 

यह भी पढ़ें | CBI जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी या नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

सीबीआई ने कहा की मामले को लेकर मौके पर छेड़छाड़ हुई और घटना की सूचना लेडी डॉक्टरों के परिजनों को बेहद देर से दी गई।

डीवाई चंद्रचूड़ ने जताई चिंता
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश के डॉक्टर 36 घंटे से अधिक काम कर रहे हैं। डॉक्टरों का 36 से 48 घंटे तक लगातार काम करना ठीक नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर डॉक्टरों को सुना जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें | Kolkata Horror: सुप्रीम कोर्ट की अपील पर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

स्टोरी अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार