दार्जिलिंग में जीटीए चुनाव की मतगणना जारी, जानिये रुझान

सिलीगुड़ी महकुमा परिषद और दार्जिलिंग के गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के चुनाव के दौरान डाले वोटों की गिनती बुधवार सुबह शुरू हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2022, 12:47 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी महकुमा परिषद और दार्जिलिंग के गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के चुनाव के दौरान डाले वोटों की गिनती बुधवार सुबह शुरू हुई। यहां मतगणना का काम जारी है। दार्जिलिंग की अर्ध-स्वायत्तशासी परिषद जीटीए का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ था।

एक दशक के दौरान क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति में कई परिवर्तन होने के बाद यह चुनाव हुए। वर्ष 2012 में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने जीटीए के पहले चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। हिंसक प्रदर्शन के कारण 2017 में चुनाव नहीं हुए थे और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक प्रशासक निकाय ने परिषद का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।

सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी महकुमा परिषद की नौ सीटों, 22 पंचायत और चार पंचायत समिति के लिए सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती रुझान के मुताबिक सिलीगुड़ी महकुमा परिषद में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।” राज्य के छह नगर निकायों के छह वार्ड में भी उपचुनाव हुए थे। (भाषा)

No related posts found.