कानपुर: एसएसपी के औचक निरीक्षण से खुली पुलिसकर्मियों की पोल, 12 चौकी इंचार्जों का ट्रांसफर

कानपुर में एसएसपी के अपने कार्यलय के औचक निरीक्षण ने पुलिसकर्मियों की पोल खोल दी। कई बाबू और पुलिस के अफसर ऑफिस से नदारद मिले। एसएसपी ने कारवाई करते हुए 12 चौकी इंचार्ज का ट्रॉसफर कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2017, 7:10 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल दरोगाओं पर एसएसपी आकाश कुलहरी ने कारवाई करते हुए 12 चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर कर दिया। जिसमें 9 चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया। वहीं सोमवार सुबह 9 बजे एसएसपी ने अपने कार्यलय का निरीक्षण भी किया। जिसमें कई अफसर नदारद मिले। जिनपर एसएसपी ने कारवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एसएसपी ने अपने कार्यलय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई बाबू और पुलिस के अफसर अपने ऑफिस से नदारद मिले। जिस पर एसएसपी ने पूछताछ की तो पता चला कि सब 11 बजे के बाद अपने कार्यलय पहुंचते है। जिसमें एसएसपी ने तत्‍काल कारवाई करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और 20 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही एसएसपी दोबारा लापरवाही करने पर सस्‍पेंड करने की बात कहीं है। वहीं शहर की बिगरती कानून व्‍यवस्‍था को देखते हुए लापरवाह 9 चौकी इंचार्ज अमरेंद्र बहादुर सिंह, ज्ञानेश्‍वर, त्रिवेणी दत्‍त पाण्‍डेय,सुनील यादव, शमीम, आनंद त्रिपाठी, जयवीर यादव, बीके यादव और शिव नरेश को लाईन हाजिर कर दिया। वहीं बर्रा थाना चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह को चौकी प्रभारी एचबीटीआई थाना नवाबगंज, रविशंकर त्रिपाठी को पुलिस से बर्रा थाना चौकी इंचार्ज और देव नरायण द्धिवेदी को ग्‍वालटोली चौकी से शिव गोदावरी चौकी थाना चकेरी स्‍थानतिरत कर दिया।

Published : 

No related posts found.