जानें.. दिवाली में मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा क्यों की जाती है..

दिवाली के दिन धन और समृद्धि की देवी माँ लक्ष्मी और बुद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा एक साथ की जाती है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें आखिर दिवाली के दिन गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा एक साथ क्यों की जाती है…

Updated : 27 October 2018, 11:07 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दिवाली 7 नवंबर को है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा एक साथ की जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है किआखिर दिवाली के दिन गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा एक साथ क्यों की जाती है...

यह भी पढ़ें: दिवाली पर निभाएं सामाजिक दायित्व, इस तरह मनाएं प्रदूषण मुक्त ग्रीन दिवाली 

पौराणिक कथा की माने तो लक्ष्मी जी को धन और संब्रद्धि का प्रतीक माना गया है। जिसकी वजह से लक्ष्मी जी को इसका अभिमान हो जाता है। विष्णु जी इस अभिमान को खत्म करना चाहते थे इसलिए उन्हों ने लक्ष्मी जी से कहा कि स्त्री तब तक पूर्ण नहीं होती है जब तक वह माँ ना बन जाये। इसके बाद मां लक्ष्मी दुखी हो जाती है, क्योंकि उनके पास कोई पुत्र नहीं था। इसके बाद देवी लक्ष्मी मां पार्वती के पास गयी और उनसे मदद मांगी। 

 

मां लक्ष्मी ने पावर्ती से कहा कि आपके पास तो 2 पुत्र हैं उनमें से एक पुत्र को मुझे गोद दे दें। काफी सोचने समझने के बाद पार्वती ने पुत्र गणेश को उन्हें सौप दिया। इसके बाद मां लक्ष्मी काफी खुश हो जाती हैं और देवी पावर्ती से कहती हैं कि वो गणेश का काफी ख्याल रखेंगी। इसके बाद मां लक्ष्मी ने कहा कि जो सुख और समृद्धि के लिए लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं उन्हें उनसे पहले गणेश जी की पूजा करनी पड़ेगी, तभी मेरी पूजा संपन्न होगी। तब से आज तक दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजा से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।

(दिवाली विशेष कॉलम में डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिए ला रहा है हर दिन दिवाली की नयी खबरें.. दिवाली से जुड़ी खबरों के लिए इस लिंक को क्लिक करें:https://hindi.dynamitenews.com/tag/Diwali-Special )

Published : 
  • 27 October 2018, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement