जानें 2025 में होने वाले विश्व प्रत्यारोपण खेल में किन लोगों को किया जाएगा सम्मानित

‘द आर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क’ ( आर्गन) भारत ने मंगलवार को पर्थ में पिछले महीने हुए विश्व प्रत्यारोपण खेलों में पदक जीतने वालों को सम्मानित करते हुए जर्मनी में 2025 में होने वाले इन खेलों में और पदक जीतने की उम्मीद जताई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 5:16 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: ‘द आर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क’ ( आर्गन) भारत ने मंगलवार को पर्थ में पिछले महीने हुए विश्व प्रत्यारोपण खेलों में पदक जीतने वालों को सम्मानित करते हुए जर्मनी में 2025 में होने वाले इन खेलों में और पदक जीतने की उम्मीद जताई ।

भारत के 32 सदस्यीय दल ने 35 पदक जीते जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । ये खेल 15 से 21 अप्रैल के बीच हुए थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आर्गन इंडिया की अध्यक्ष अनिका पाराशर ने कहा कि प्रत्यारोपण करा चुके मरीजों या अंगदान करने वालों की इन खेलों में भागीदारी विषमताओं से निपटने की मानवीय भावना की परिचायक है ।

विश्व प्रत्यारोप खेल महासंघ की भारत में प्रतिनिधि और आर्गन इंडिया की सीईओ सुनयना सिंह ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की बढती भागीदारी से देश भर में अंगदान की मुहिम को बढावा मिला है ।

Published : 
  • 2 May 2023, 5:16 PM IST

Related News

No related posts found.