Guruprasad Death: जानें कौन थे गुरुप्रसाद? जिनकी मौत से छाया फिल्म इंडस्ट्री में मातम
मशहूर कन्नड़ निर्देशक गुरुप्रसाद रविवार को अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर मृत पाए गए। जानें उनके बारे में महत्वपूर्ण डिटेल्स। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरू: कन्नड़ के मशहूर फिल्ममेकर गुरु प्रसाद (Guruprasad) का निधन हो गया है। 52 वर्षीय कन्नड़ डायरेक्टर गुरु प्रसाद रविवार को अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनके निधन के बाद से फैंस में शोक की लहर छा गई है। गुरु प्रसाद की मौत के बाद से फिल्म जगत में हर कोई मायूस है।
शुरुआती रिपोर्ट में उनके आत्महत्या (Suicide) की आशंका जतायी गयी है। खबरों के अनुसार गुरु प्रसाद पिछले 8 महीने से उत्तरी बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली इलाके में रह रहे थे। इस अपार्टमेंट परिसर में पड़ोसियों ने पुलिस (Police) को सूचना दी कि फिल्म मेकर के घर से बदबू आ रही है। जिसके बाद पुलिस घर के अंदर पहुंची, जहां गुरुप्रसाद मृत पाए गए।
कौन थे गुरुप्रसाद?
यह भी पढ़ें |
Entertainment: हिन्दी में हिट ये वेब सीरीज अब कन्नड़ और तेलुगु में भी उपलब्ध, पढ़ें पूरी डिटेल
गुरुप्रसाद का जन्म 2 नवंबर 1972 को कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ था। वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का एक जानी मानी हस्ती थे। उन्हें अपने काम में सामाजिक एंगल लाने के लिए जाना जाता था। गुरुप्रसाद ने 2006 में आई फिल्म 'माता' के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'एडेलु मंजूनाथ' थी। ये दोनों ही फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही, जिसके चलते इन फिल्मों को ढेरों अवॉर्ड भी मिले।
कई फिल्मों की एक्टिंग
गुरुप्रसाद ने इसके अलावा 'डायरेक्टर्स स्पेशल' और 'रंगनायक' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था। साथ ही वो बहुत से रियलिटी टीवी शो जैसे 'डांस कर्नाटक डांस' के जज की भूमिका में भी नजर आए थे। गुरुप्रसाद ने 2014 में 'बिग बॉस कन्नड़ 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें |
कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री लीलावती को बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी
गुरुप्रसाद मौत से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एडेमा’ की शूटिंग में बिजी थे। हालांकि, उनकी अचानक हुई मौत के चलते फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com