जानिए, कौन बना है श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री

पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे गुरुवार को श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2019, 11:28 AM IST
google-preferred

कोलंबो: पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे गुरुवार को श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

महिंदा राजपक्षे

गत शनिवार को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार एवं महिंदा के अनुज गोताबाया राजपक्षे की जीत हुई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने अग्रज महिंदा को कार्यकारी प्रधानमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की थी।(वार्ता)