Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी, जानिए किन-किन नेताओं ने किए मतदान

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा के लिए कोरोना संक्रमण के काल में विश्‍व का सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है। जानिए इस दौरान किन-किन नेताओं ने अपने मतदान दिए हैं

मतदान

चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान बुधवार की सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हो गया है।

भाग्य का फैसला

इस चुनाव से 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

विकास और रोजगार ही प्रमुखता

प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने तक एनडीए और महागठबंधन समेत अन्य दलों के मुद्दों में भी विकास और रोजगार ही प्रमुखता से था।

श्रेयसी सिंह

जमुई से भाजपा की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गया में मतदान किया।

बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार

बिहार के गया में बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कमल छाप मास्क पहनकर वोट डाला है।

गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।








संबंधित समाचार