जानिये फीफा रैंकिंग लिस्ट में कहां खड़ा है भारत

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम हाल में संपन्न त्रिकोणीय टूर्नामेंट में म्यामां और किर्गिस्तान पर जीत की बदौलत नवीनतम फीफा रैंकिंग में गुरुवार को पांच स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर पहुंच गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम हाल में संपन्न त्रिकोणीय टूर्नामेंट में म्यामां और किर्गिस्तान पर जीत की बदौलत नवीनतम फीफा रैंकिंग में गुरुवार को पांच स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर पहुंच गई।

पिछले महीने म्यामां और किर्गिस्तान के खिलाफ क्रमश: 1-0 और 2-0 की जीत की बदौलत भारत ने 8.57 रेटिंग अंक हासिल किए और पांच स्थान की छलांग लगाने में सफल रहा। भारत पिछली रैंकिंग में 106वें स्थान पर था।

यह साल की पहली रैंकिंग है। पिछली रैंकिंग पिछले साल 22 दिसंबर को जारी की गई थी। भारत न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे और कीनिया से एक स्थान आगे है।

यह भी पढ़ें | फीफा रैंकिंग के टॉप 100 में जगह बनाने की तैयारी में एआईएफएफ, जानिये अध्यक्ष ने क्या कहा

इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम के 1200.66 अंक हैं और वह एशिया के 46 देशों के बीच 19वें पायदान पर है।

भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी।

विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना एक स्थान के फायदे से विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके बाद शीर्ष 10 में फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम, इंग्लैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें | VIDEO: अतीत के झरोखों में देखिये भारत-रूस की दोस्ती की शानदार झलक

एशियाई देशों में जापान शीर्ष पर है।










संबंधित समाचार