IPL 2021: जानिए अब कब होंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने दी जानकारी

डीएन ब्यूरो

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 29 मुकाबलों के बाद कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद IPL चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने ये जानकारी दी है कि बाकी के बचे हुए मैच कब हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 29 मुकाबलों के बाद कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया गया। आइपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने बताया है कि बाकी बजे 31 मुकाबलों को कब कराया जा सकता है।

एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, इस सीजन के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को या तो टी20 विश्व कप से पहले कराया जाएगा या फिर उसके बाद। टी20 विश्व कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में कराया जाना है। हमें समय की उपलब्धता देखनी होगी।

बता दें कि आईपीएल 2021 के 60 में से 29 मुकाबले हो चुके हैं और अब बीसीसीआई बचे हुए 31 मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करने की संभावनाएं तलाश रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बायो-बबल में कोरोना विस्फोट के बाद आईपीएल को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने पर शेष मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।










संबंधित समाचार