UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की छूटी प्रैक्टिकल को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये किस दिन आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड उन छात्रों के लिए एक और अवसर देने की तैयारी में है, जो किसी कारणवश प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न करा ली हैं। हालांकि, अगर किसी कारणवश कोई छात्र 10वीं या 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देने से चूक गया है, तो बोर्ड उन छात्रों को एक और मौका देने जा रहा है। छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए 7 और 8 अप्रैल 2025 को फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कब आएगा रिजल्ट?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और संभावना है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

बोर्ड ने 19 मार्च 2025 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की थी। इस वर्ष कुल 3 करोड़ 1 लाख 48 हजार 236 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 91.32% कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। प्रदेश भर के 1261 मूल्यांकन केंद्रों में से 68% केंद्रों पर कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र निम्न प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

1. यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट [upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in) पर जाएं।
2. 'रिजल्ट' सेक्शन में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का लिंक खोलें।
3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. ‘सबमिट’ बटन दबाने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
5. छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।

Published : 
  • 2 April 2025, 7:45 PM IST

Advertisement
Advertisement