Sports Buzz: जानिए जब सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को दिया था ये खास तोहफा, कैसा था रिएक्शन

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर द्वारा दिए गए एक खास गिफ्ट के बारे में बताया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2020, 6:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जब आठ साल के थे तो क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक बल्ला गिफ्ट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

पृथ्वी ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जब सचिन ने उन्हें बल्ला गिफ्ट किया था तब वह भावुक हो गये थे। शॉ ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, “जब मैं आठ साल का था, तब सचिन एमआईजी में आये थे। मुझे इतना ही याद है।

वह मुझे कहीं से देख रहे थे लेकिन उनके पुकारने से पहले तक मुझे इस बात का पता नहीं लगा। वह मुझसे इतने प्रभावित थे कि उन्होंने मुझे एक बल्ला गिफ्ट कर दिया।” उन्होंने कहा, “जब सचिन ने मुझे बल्ला दिया, तो मैं भावुक हो गया था। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप इस बल्ले से ढेरों रन बनाएंगे।

Published :