Kajari Teej Special: जानें कब है कजरी तीज, क्या है शुभ मुहूर्त और महत्व

सुहागन महिलाओं के लिए हरियाली तीज, हरतालिका तीज की तरह कजरी तीज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जानिए कब है कजरी तीज और कब है पूजा करने का शुभ मुहूर्त..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2020, 10:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः हिन्दी पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद या भादो मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी ​तीज का पर्व मनाया जाता है। ये व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: भूमि पूजन के लिये तैयार अयोध्या, शंखनाद के साथ हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

इस साल कजरी तीज 6 अगस्त, गुरूवार के दिन मनाई जाएगी। कई जगहों पर इसे बूढ़ी तीज या सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। खासतौर पर ये त्योहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मनाया जाता है। जानिए क्या पूजा करने का शुभ मुहूर्त।

यह भी पढ़ेंः जिम और योग सेंटर के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन

तृतीया आरम्भ- 5 अगस्त को रात 10 बजकर 52 मिनट से

तृतीया समाप्त- 7 अगस्त को रात 12 बजकर 16 मिनट पर

कजरी तीज रक्षाबंधन यानी कि श्रावण पूर्णिमा के तीसरे दिन पड़ता है। कजरी तीज के दिन सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से​ निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना करनी चाहिए। इससे कुंवारी कन्याओं को अच्छा वर प्राप्त होता है और सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है।