जानिये क्या है 2024 तक का केंद्रीय दूरसंचार का लक्ष्य

केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवसिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि 2024 तक देश के सभी गांवों में 4जी सेवा शुरू हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 April 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवसिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि 2024 तक देश के सभी गांवों में 4जी सेवा शुरू हो जाएगी।

चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और उनका ‘मन की बात’ कार्यक्रम सरकारी परियोजनाओं और सेवाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक ले जाने की प्रेरणा देता है।

चौहान ने कहा, “अगर हम 4जी परियोजना के बारे में बात करते हैं, तो लगभग 38,000-40,000 गांवों में सिग्नल नहीं है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि आपने अच्छा काम किया है लेकिन हर घर तक पहुंचें। हमने 2024 तक 4जी को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।”

वह रविवार को प्रसारित होने जा रहे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मंत्री ने कहा कि सभी वंचित गांवों में 4जी नेटवर्क पहुंचने से सामाजिक-आर्थिक बदलाव होगा और डिजिटल दूरी घटेगी।

Published : 
  • 29 April 2023, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.