Budget 2021: जानिए बजट घोषणा को लेकर क्या है राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को लेकर भी कई बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर बड़ी बात कही है।

यह भी पढ़ें: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल 

यह भी पढ़ें | Big Breaking: वित्त मंत्री का ऐलान, 10 बैंकों का विलय कर बनाए जाएंगे 4 बड़े सरकारी बैंक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2021-22 में गरीब और आम आदमी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें सरकार ने देश की संपत्ति को अपने मित्र पंजीपतियों में बांटने की पूरी व्यवस्था की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि- यह सरकार देश के जन सामान्य को खुशहाल नहीं देखना चाहती है, इसलिए उनके हित में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों बेचने की योजना पर जोर दे रही है।


बता दें कि राहुल गांधी का तर्क है कि अगर गरीबों के हाथों में पैसा आएगा तो वो खर्च कर पाएंगे और अगर खर्च करेंगे तो इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। इस बार बजट में सरकार ने ऐसी किसी योजना का ऐलान नहीं किया है। इस बजट में केंद्र सरकार ने कई PSU, बीमा, रेलवे सेक्टर, बैंक के विनिवेश का फैसला किया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार को पैसा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाएगा।










संबंधित समाचार