Budget 2021: जानिए बजट घोषणा को लेकर क्या है राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को लेकर भी कई बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। इस बजट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर बड़ी बात कही है।
यह भी पढ़ें: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल
यह भी पढ़ें |
Big Breaking: वित्त मंत्री का ऐलान, 10 बैंकों का विलय कर बनाए जाएंगे 4 बड़े सरकारी बैंक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2021-22 में गरीब और आम आदमी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें सरकार ने देश की संपत्ति को अपने मित्र पंजीपतियों में बांटने की पूरी व्यवस्था की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि- यह सरकार देश के जन सामान्य को खुशहाल नहीं देखना चाहती है, इसलिए उनके हित में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों बेचने की योजना पर जोर दे रही है।
Forget putting cash in the hands of people, Modi Govt plans to handover India's assets to his crony capitalist friends.#Budget2021
यह भी पढ़ें | Lockdown 4: आर्थिक पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल बताएंगी निर्मला सीतारमण, करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2021
बता दें कि राहुल गांधी का तर्क है कि अगर गरीबों के हाथों में पैसा आएगा तो वो खर्च कर पाएंगे और अगर खर्च करेंगे तो इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। इस बार बजट में सरकार ने ऐसी किसी योजना का ऐलान नहीं किया है। इस बजट में केंद्र सरकार ने कई PSU, बीमा, रेलवे सेक्टर, बैंक के विनिवेश का फैसला किया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे सरकार को पैसा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाएगा।