जानिये टेबल टेनिस को लेकर भारत के लेवल पर क्या बोले जी साथियान

स्टार खिलाड़ी जी साथियान को लगता है कि भारत में शीर्ष पांच टेबल टेनिस खेलने वाले देशों में शामिल होने की काबिलियत है और अगर अगले साल ओलंपिक में एक पदक आ जाये तो इस खेल में हो रहे तेजी से हो रहे विकास को और बढ़ाया जा सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

पुणे: स्टार खिलाड़ी जी साथियान को लगता है कि भारत में शीर्ष पांच टेबल टेनिस खेलने वाले देशों में शामिल होने की काबिलियत है और अगर अगले साल ओलंपिक में एक पदक आ जाये तो इस खेल में हो रहे तेजी से हो रहे विकास को और बढ़ाया जा सकता है।

साथियान ने कहा कि उन्होंने और उनके साथी खिलाड़ियों ने जो सफलता हासिल की है, भारत के युवा खिलाड़ियों में उससे भी बेहतर करने की क्षमता है।

साथियान ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘टीम रैंकिंग में हम इस समय हम शीर्ष 10 में पहुंचने के करीब हैं, लेकिन हम जिस तरह से एक इकाई के तौर पर खेल रहे हैं, हम टेबल टेनिस में शीर्ष पांच देशों में शुमार हो सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसे कई खिलाड़ी दिखाई देते हैं जो शीर्ष 50 में शामिल हो सकते हैं, हमारे पास शीर्ष 50 में पहुंचने वाले काफी भारतीय खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक पदक जीतने के करीब पहुंच सकते हैं। पेरिस ओलंपिक में बतौर टीम क्वालीफाई करके पोडियम के करीब पहुंचने का अच्छा मौका होगा। ’’

साथियान 2018 और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा कि अगले साल पेरिस ओलंपिक में मिश्रित युगल जोड़ी में पदक जीतने का अच्छा मौका होगा। वह इसमें मनिका बत्रा के साथ जोड़ी बनायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बतौर टीम काम करते हैं, चाहे वो मनिका के कोच हों या फिर मेरे कोच। हम उन पहलुओं को साझा करते हैं जो हमारे लिये फायदेमंद हो सकते हैं। मैं अन्य जोड़ीदारों के साथ भी काफी अभ्यास करता हूं। मिश्रित युगल में भारत के पास ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का अच्छा मौका होगा। ’’

Published :