DN Exclusive: गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के चीफ फायर आफिसर डाइनामाइट पर LIVE

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के चीफ आफिसर जसवीर सिंह से आगजनी की घटनाओं के रोकथाम के इंतजामों पर खास बातचीत की। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। पछुआ हवाएं चलने के कारण आगजनी की घटनाएं भी प्रकाश में आ रही हैं। बढ़ती गर्मी के साथ ऐसी घटनाओं में इजाफा हो जाता है। इसी के मद्देनजर डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के चीफ आफिसर जसवीर सिंह से आगजनी की घटनाओं के रोकथाम के इंतजामों पर खास बातचीत की।

जसवीर सिंह ने संवाददाता को बताया कि मौजूदा संसाधनों के साथ पूरी टीम आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए मुस्तैद है।

खेतों में डंठल, कूडा इत्यादि को खुले में न जलाने आदि बिंदुओं पर फायर सर्विस की टीम सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से लोगों को जागरूक भी करा रही है। 

इन नंबरों पर दें सूचना
चीफ फायर आफिसर जसवीर सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक सेंटर पर कर्मचारियों की तैनाती है। महराजगंज में 9454418796/95, सिसवा में 9454418798, नौतनवा में 9415980689, निचलौल में 9721160978 तथा फरेंदा में 7355190980 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म
जनपद में 42 मीटर अंतर्गत भवन निर्माणाधीन है। जनपद में हाइड्रोलिक  प्लेटफार्म की स्थापना आज तक नहीं कराई जा सकी है। जबकि यहां जिम्मेदारों ने इसकी मांग भी की है।










संबंधित समाचार