जानिये केंद्र ने पिछले नौ वर्षों में देश में कैसे नियमों को बदला, पढ़ें एस जयशंकर का ये खास बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले नौ वर्षों में बड़ी संख्या में ऐसे नियमों को बदल दिया जिनसे लोगों का जीवन कठिन हो गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 July 2023, 12:50 PM IST
google-preferred

जकार्ता: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार ने पिछले नौ वर्षों में बड़ी संख्या में ऐसे नियमों को बदल दिया जिनसे लोगों का जीवन कठिन हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने जकार्ता में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भारत की विकास यात्रा में भाग लेने की अपील की।

जयशंकर ने भारत में हो रहे बदलावों और नये भारत के उदय के बारे में बात की।

जयशंकर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारे देश में बड़ी संख्या में नियम हैं और लोगों का जीवन किस तरह कठिन बना दिया है। पिछले नौ वर्षों में हमने घड़ी को उलट दिया है। मुझे लगता है कि मेरी याददाश्त सही काम करती है, और कारोबार करने में आसानी के मामले में हम लगभग 63 पायदान ऊपर चले गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि एक और अवधारणा जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बढ़ावा दे रहे हैं, वह है जीवन जीने में आसानी और औसत भारतीय नागरिक के लिए जीवन को और अधिक आरामदायक कैसे बनाया जाए।

Published : 
  • 13 July 2023, 12:50 PM IST

Related News

No related posts found.